भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक परशुराम।
सनातनी समाज के हैं लीक परशुराम।।
दुष्ट शासकों .को दंड देने के लिये
मिशाल वीरता की एक सीख परशुराम।।
आताताइयों के लिए हैं वे एक काल सम
साधु सज्जनों के लिये ठीक परशुराम।।
चारो युग में हैं वे पूजनीय अमर भी
शूरता की मूर्ति हैं निर्भीक परशुराम। ।
धन्य माता रेणुका जमदागनी पिता।
श्री विष्णु अवतार पुंडरीक परशुराम। ।
हेमराज हंस
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें